मामूली बात पर दो वर्करों में झगड़ा, दो की मौत


मामूली बात पर दो वर्करों में झगड़ा, दो की मौत

नई दिल्ली (New Delhi), 09 मार्च . बाहरी जिले के मुंडका थाना इलाके में किसी बात को लेकर वर्करों में झगड़ा हो गया. इस झगडे़ में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं पांच लोग घायल हैं. इनमें से दो को सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है, जबकि तीन का इलाज मुंडका के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए गुरूवार को बताया कि दोपहर बुधवार (Wednesday) 1:30 बजे पुलिस (Police) को लगातार 3 पीसीआर कॉल मिली थी. इसमें बताया गया कि झगड़े में दो लोगों की मौत हो गई है. कई लोग घायल हुए हैं.

यह घटना मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास फ्रेंड्स एनक्लेव में हुई है. मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) टीम को पता चला कि सोनू और अभिषेक गली नंबर 14 में रहते हैं. किसी बात को लेकर सोनू और दूसरे लोगों पर हमला कर दिया गया. इस झगड़े में 7 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया.

वहां पर सोनू और नवीन को डॉक्टर (doctor) ने मृत घोषित कर दिया. जबकि अभिषेक और उसके साथ घायल दूसरे युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है, जिन्हें सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है. जबकि 5 और लोग जो घायल हुए, उनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. डीसपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर लिया है.

वहीं पुलिस (Police) के अनुसार जो 7 लोग घायल हुए हैं. इनमें से जिन दो वर्कर की मौत हुई है. वह सभी मुंडका की एक नमकीन फैक्ट्री में काम करते हैं. अभी झगड़े का कारण पता नहीं चल पाया है और इसकी छानबीन की जा रही है.