झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक सील, मरीज सीएचसी में भर्ती

झोलाछाप डॉक्टर (doctor) का क्लीनिक सील, मरीज सीएचसी में भर्ती

बांदा, 14 मार्च . झोलाछाप डॉक्टरों (Doctors) के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार (Tuesday) के बबेरू कस्बे में एक झोलाछाप डॉक्टर (doctor) के क्लीनिक को सील कर दिया गया. वहां मौजूद मरीज को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

यह पूरा मामला बबेरू कस्बे के औगासी रोड का है. मरका गांव निवासी राकेश कुमार ने सोमवार (Monday) को जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि गंगासागर नाम के डॉक्टर (doctor) फर्जी क्लीनिक चला रहा है. इस शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार (Tuesday) को बबेरू उप जिलाधिकारी रावेंद्र सिंह एवं सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर (doctor) ऋषिकेश सिंह ने क्लीनिक पर छापा मारा. यहां पर बिशनिया पत्नी कालिका का इलाज डॉक्टर (doctor) गंगा सागर कर रहा था.

छापेमारी की कार्रवाई के दौरान डॉक्टर (doctor) क्लीनिक के पीछे बनाये गए कमरे में छुपकर बैठा हुआ था. क्लीनिक में कोई भी दस्तावेज नहीं पाए गए और न ही कोई पैरामेडिकल स्टॉफ पाया गया. इससे भर्ती महिला को एंबुलेंस (Ambulances) से ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया. पीछे वाले कमरे में दवाइयां एवं डिलीवरी डीएनसी से संबंधित चीजें पायी गईं. इसमें कार्रवाई करते हुए उपजिलाधिकारी ने अंश पाली क्लीनिक को सील कर दिया है. इस मौके पर बबेरू कोतवाली का पुलिस (Police) बल भी मौजूद रहा है.

/ अनिल