न्यू तिनसुकिया और धुबड़ी के बीच त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संचालित करेगा पूसीरे


NFR1

गुवाहाटी (Guwahati) , 8 मार्च . यात्रियों (Passengers) को और अधिक सुविधा देने के पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) ने इस महीने से अपर और लोअर असम को जोड़ने वाली न्यू तिनसुकिया और धुबड़ी के बीच त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी. ट्रेन न्यू तिनसुकिया से मंगलवार (Tuesday) , गुरुवार (Thursday) और रविवार (Sunday) को और धुबड़ी से बुधवार (Wednesday) , शुक्रवार (Friday) और सोमवार (Monday) को रवाना होगी.

पूसीरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बुधवार (Wednesday) को एक बयान जारी कर बताया है कि ट्रेन संख्या 05922 (न्यू तिनसुकिया-धुबड़ी) स्पेशल 19 मार्च से 17 अगस्त तक न्यू तिनसुकिया से 14.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 04.30 बजे धुबड़ी पहुंचेगी. वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 05921 (धुबड़ी-न्यू तिनसुकिया) स्पेशल 20 मार्च से 18 अगस्त तक धुबड़ी से 05.00 बजे रवाना होगी और उसी दिन 19.45 बजे न्यू तिनसुकिया पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 15 कोच होंगे, जिसमें एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास, जनरल सेकंड क्लास कोच और जनरल सीटिंग कम लगेज वैन शामिल होंगी. दोनों तरफ से यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन डिब्रूगढ़, धेमाजी, नार्थ लखीमपुर, उदालगुड़ी, रंगिया, बरपेटा रोड, फकीराग्राम स्टेशनों के रास्ते चलेगी.