
मेदिनीनगर, 12 मार्च . किसान ब्रिगेड के संरक्षक कर्नल डॉ. संजय कुमार सिंह ने रविवार (Sunday) को जनसंपर्क अभियान में कहा कि हुसैनाबाद हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र के जनता विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन उनका सुध लेने वाला कोई नहीं है. इस क्षेत्र से संवेदनशील जनप्रतिनिधि की जरूरत हो.
उन्होंने कहा कि एक विजनरी मिशन के साथ काम होगा तभी लोगों को योजनाओं का लाभ मिलेगा. किसान डबल बिजली बिल, भूमि गड़बड़ी, सिंचाई की समस्या, सुखाड़ को लेकर परेशान है. भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. नवजवान बेरोजगार घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि 23 को अनुमंडल मैदान में किसान महापंचायत आयोजित किया जाएगा. इस राज्य में बिना आंदोलन के लोगों का भला नहीं हो सकता.
मौके पर बुटन यादव, गणेश राम, लालजी यादव, दशरथ राम, विनोद यादव, विंदा यादव, जितेन्द्र यादव, जवाहिर चौहान, विकास कुमार, दुलारी देवी व फुलकुवर देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित थे.
/संजय