विस्थापित करते समय खंडित हुई हनुमान मूर्ति, विरोध

विस्थापित करते समय खंडित हुई हनुमान मूर्ति, विरोध

मीरजापुर, 14 मार्च . निर्माणाधीन विंध्य कारिडोर के अंतर्गत चौड़ीकरण को लेकर पक्का घाट मार्ग पर स्थित हनुमानजी का प्राचीन मंदिर विस्थापित करते समय खंडित हो गई. मूर्ति खंडित होने पर स्थानीय लोग विरोध करने लगे. अधिकारियों ने नई मूर्ति लगाने का निर्देश दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ.

पक्का घाट मार्ग पर हनुमानजी का काफी पुराना मंदिर था. विंध्य कारिडोर के अंतर्गत चौड़ीकरण में बाधा उत्पन्न होने के कारण पर्यटन विभाग ने हनुमानजी की मूर्ति विस्थापित करने की योजना बनाई. मंगलवार (Tuesday) सुबह कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम ने मूर्ति विस्थापित की. विस्थापन के दौरान मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई. मूर्ति खंडित होने पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया. जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे एडीएम वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह व एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बातचीत कर मामला शांत कराया. एडीएम ने मूर्ति खंडित होने की बात पर खेद जताया और उसी आकार की नई मूर्ति लगाने की बात कही.

/गिरजा शंकर