कैथल: नगर परिषद की बैठक में क्लॉक टावर, मल्टी लेवल पार्किंग बनाने का स्ताव पास

13KTL 03: नगर परिषद की बैठक में मुद्दों पर बहस करते हुए नगर पार्षद

-गांधी पार्क में बनेगा क्लॉक टावर, मल्टी लेवल पार्किंग बनाने का रास्ता साफ

शहर की 27 कॉलोनियों को वैध करने व पार्को के सौंदर्यीकरण को भी मिली मंजूरी

कैथल,13 मार्च . सोमवार (Monday) को चेयरपर्सन सुरभि गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई नगर परिषद की मीटिंग में शहर में क्लॉक टावर बनाने, नंदी गौशाला को स्थानांतरित करने, 27 कॉलोनियों को वैध करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इसके अलावा शहर की सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने पार्कों के सौंदर्यकरण, स्ट्रीट लाइटस को ठीक करवाने व मल्टीलेवल पार्किंग बनाने के प्रस्ताव को भी पास किया गया.

बैठक के दौरान रजिस्टर में साइन करने को लेकर दो पार्षदों अनिल व दीपक की आपस में बहस हो गई. जिस कारण सदन का माहौल एक बार गरमा गया. चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि जींद रोड मॉडल टाउन में 8 एकड़ में बनी गऊशाला को वहां से स्थानरित कर भैंणीमाजरा नंदीशाला के पास दूसरी गौशाला बनाकर स्थानांतरित किया जाएगा. इससे शहर के बीचो बीच पड़ी नगर परिषद की करोड़ों रुपए की जमीन खाली हो जाएगी. जहां प्राइमरी हेल्थ सेंटर बनाया जाएगा. डी.टी.पी. विभाग ने जो 47 कालोनियों को वैध करने का पत्र लिखा था. उसमें से 27 कालोनियों को वैध करने के लिए ऊपर मुख्यालय में भेज दिया गया है. बाकी बची कालोनियों की वैधता के लिए फिजीबिलटी देख रहे है. शहर की सुंदरता में अहम योगदान के हेतु कमेटी चौक के ऊपर पुराने जलघर में क्लॉक टावर बनाया जाऐगा. मल्टीलेवल पार्किंग के लिए सिटी थाने के पास जगह के लिए रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी जाऐगी. मंत्री कमल गुप्ता ने इसके लिए रिपोर्ट मंगवाई है.

पार्षदों ने लगाया विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप

पार्षद मोहन लाल शर्मा, सुशीला शर्मा, महेश गोगिया आदि ने कहा कि सफाई व्यवस्था का शहर में बुरा हाल है और उनकी कही कोई सुनवाई हो रही है. वार्ड 21 से पार्षद अनिल खुरानिया ने बैठक के बाहर आकर बातचीत करते हुए कहा कि उनके वार्ड में सफाई व्यवस्था, लाइट, आवारा पशुओं का बोलबाला है. चेयरपर्सन व अधिकारियों को कहने के बावजूद भी वे लोग अपने हिसाब से कार्य कर रहे है और उनकी कही भी सुनवाई नहीं है. नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन रामनिवास मित्तल ने कहा कि पिछले कार्य अभी होने अधूरे पड़े है तथा हर वार्ड में 15 लाख रुपए की जो मरम्मत संबंधी कार्य होने है उनको भी अमलीजामा नहीं पहनाया जा रहा है. जिसको लेकर पार्षदों में रोष है. ई.ओ. कुलदीप मलिक व चेयरपर्सन ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

/ नरेश