तीन सड़कों के निर्माण के लिए भेजा प्रस्ताव, सुगम होगी राह


तीन सड़कों के निर्माण के लिए भेजा प्रस्ताव, सुगम होगी राह

कछवां-कटका, जमुनहिया भरूहना, आमघाट भटौली मार्ग का होगा निर्माण

मीरजापुर, 9 मार्च . सब कुछ ठीक रहा तो जनपद की तीन सड़कें दो व चार लेन बनेगी. इसके लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है. तीनों सड़कों का निर्माण कराने के लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है. इस पर अप्रैल के बाद मंजूरी भी मिलने की संभावना है.

जिले की दो महत्वपूर्ण सड़कों पर प्रतिदिन हजारों राहगीरों व बड़े वाहनों का आना-जाना रहा है. वहीं एक स्थान पर सड़क न होने से यहां के बड़े वाहनों को करीब 50 किलोमीटर का चक्कर लगाकर दूसरे जनपद जाना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में उनका समय तो बर्बाद हो रहा है. आर्थिक रूप से क्षति भी हो रही है. शास्त्री सेतु के जर्जर होने के बाद बड़े वाहनों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. भटौली -बरैनी व चुनार मेड़िया पुल बच गए. इन पुलों पर बड़े वाहनों के आने-जाने के लिए सड़क नहीं होने पर बड़े वाहन नहीं जा पा रहे हैं. इसको देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने इन सड़कों को बनाने का निर्णय लिया. इसके लिए आमघाट से भटौली पुल तक सर्वे कराया. सर्वे का काम पूरा होने के बाद इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया. इसी प्रकार कछवां वाया कटका मार्ग एक लेन से दो लेन बनाने के लिए प्रस्ताव बनाया गया. वहीं जमुनहिया से भरूहना तक फोरलेन बनाने का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए इनके चौड़ीकरण का निर्णय लिया है. तीनों सड़क करीब पांच सौ करोड़ रुपये की लागत से बनने की संभावना है.

अधिशासी अभियंता निर्माण खंड देवपाल ने बताया कि जिले की तीन सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है. जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना है. बजट आते ही कार्य शुरू करा दिए जाएंगे.

/गिरजा शंकर