भिवानी: लोगों के जी का जंजाल बनी प्रोपर्टी आईडी

भिवानी: लोगों के जी का जंजाल बनी प्रोपर्टी आईडी

भिवानी, 09 मार्च . शहरी दायरे में 76 हजार प्रॉपर्टी आईडी में से 40 हजार प्रॉपर्टी ही बन पाई है. 30 हजार प्रॉपर्टी आईडी मे अभी भी त्रुटियां हैं. हालांकि नगर परिषद अब कैंप लगाकर लोगों की पीआईडी की त्रुटियों को ठीक कराने में बात कर रहा है. गलत सर्वे के चलते किसी की पीआईडी में नाम गलत है तो किसी पीआईडी के पते पर कोई दूसरा ही मालिक बना दिया है. वही कई लोगों की एक ही प्रॉपर्टी आई बनाई हुई हैं. ऐसे में लोग अपनी प्रॉपर्टी आईडी की त्रुटियों को ठीक कराने के लिए नगर परिषद कार्यालय के चक्कर लगाने पर मजबूर हैं.

बता दें कि पीआईडी की खामियों की वजह से लोन, टैक्स भुगतान सहित जरूरी काम भी अटक गए हैं. याशी कंपनी ने शहर में करीब 76 हजार से अधिक प्रॉपर्टी का सर्वेक्षण किया था. सर्वेक्षण के हिसाब से पीआईडी में व्यापक खामियां उजागर हुई हैं. इसके लिए नगर परिषद अधिकारियों को अब इन्हें दूर कराने के लिए कैंप लगा रहे है हैं. फिर भी कोई स्थाई समाधान नही हो रहा हैं.

नागरिकों ने बताया कि गलत सर्वे के चलते किसी की पीआईडी में नाम गलत है. पीआईडी के पते पर कोई दूसरा ही मालिक बना दिया है. पीआईडी की खामियों की वजह से लोन, टैक्स भुगतान सहित जरूरी काम भी अटक गए हैं. नगर परिषद कार्यालय के चक्कर लगाने पर मजबूर है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस बारे में नगर परिषद के सचिव अशोक ढांगी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की पीआईडी में कोई भी त्रुटि बकाया नहीं रहने दी जाएगी. खुले दरबार के जरिए उनका समाधान करवाया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो उक्त खुले दरबार को एक-दो दिनों के लिए ओर बढाया जा सकेगा. पहले काउंटर कम थे, अब कॉउंटरों की संख्या भी बढ़ा दी गई हैं. सभी पीआईडी दुरुस्त की जाएगी. लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी दी जाएगी.

/इन्द्रवेश