उदयपुर (Udaipur). महावीर युवा मंच महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान मैं दानवीर भामाशाह की पुण्यतिथि पर ग्रामीण अंचल कुंडेश्वर रोड घसियार गांव में कार्यक्रम रखा गया! मंडल की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि पगारिया ने बताया कि पहले सभी सदस्यों ने दानवीर भामाशाह को याद किया !” दानवीर जय भामाशाह हिंद का गौरव भामाशाह “अजर अमर रहे भामाशाह का गुण हल्दीघाटी की वादियों में लगाया फिर घसीयार मंदिर के सामने रमणरेती गौशाला में गायों को गुड आटा हरा रचका खिलाया! मंडल की मंत्री सपना चित्तौड़ा ने बताया की फिर ग्रामीण अंचल कुंडेश्वर रोड घसियार में खाद्य सामग्री स्टेशनरी कंबल कपड़े साड़ी तिल के लड्डू गजक बैट बॉल आदि का वितरण किया गया मंडल की पूर्व अध्यक्ष राखी से सरूपरिया ने बताया कि गांव महिलाओं को मास्क वितरण किया गया मंडल की कोषाध्यक्ष श्रीमती मधु जी सुराणा ने गांव के बच्चों को बैट बॉल गेम्स एवं लड्डू वितरण किए तथा सभी सदस्यों के सहयोग से वितरण कार्यक्रम किया गया !मंडल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती नीता खोखावत ने बताया की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जीतो लेडीज विंग उदयपुर (Udaipur) की अध्यक्षा श्रीमती रेखा शैलेश जैन थी.!मंडल की उपाध्यक्षा श्रीमती रानू भाणावत, श्रीमती विजया सरूपरिया, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रितु सिंघवी, मंजू सिंघवी, कविता मुनेत ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार क्रमशः प्राप्त किए, जिसमें सतोलिया प्रतियोगिता एवं अंताक्षरी प्रतियोगिता बहुत रोचक रही महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्रीमती रश्मि पगारिया ने सभी को पुरस्कृत किया तथा आभार व्यक्त किया
Check Also
उदयपुर के आयुर्वेद कॉलेज के हॉस्पिटल में हो सकेगी डिलीवरी : मिलेगी नवीनतम प्रयोगशाला परीक्षण की सुविधा
उदयपुर (Udaipur). मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालयय चिकित्सालय संघ की रोगी कल्याण समिति का …