कौशांबी की जेल में बंदी की मौत

कौशांबी (Kaushambi)  की जेल में बंदी की मौत

–अवैध शराब बनाने व बेचने के आरोप में भेजा गया था जेल

कौशांबी (Kaushambi) , 13 मार्च . जिला जेल में विचाराधीन कैदी अधेड़ की मौत सोमवार (Monday) को हो गई. मृत बंदी जनवरी माह में आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर जेल सैनी पुलिस (Police) ने भेजा था. जेल प्रशासन ने बताया बंदी की तबीयत खराब होने की सूचना पर जिला अस्पताल भेजा गया. जिला अस्पताल के डाक्टर ने बंदी को ब्राड डेड घोषित कर दिया. मंझनपुर पुलिस (Police) ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है. जेल प्रशासन ने परिजनों को मृत बंदी की सूचना दी है.

सैनी थाना क्षेत्र के धुमाई गांव में 7 जनवरी को पुलिस (Police) ने छापा मार बड़ी मात्रा अवैध शराब व लहन बरामद की. कार्यवाही के दौरान पुलिस (Police) ने शिव प्रसाद (50) पुत्र स्व गज्जू को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शिव प्रसाद को थाना पुलिस (Police) ने 4/22 क्राइम नंबर में आईपीसी की धारा 272/34 JPC व 60(2) आबकारी एक्ट में लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया.

जेल में निरुद्ध शिव प्रसाद 3 महीने से है. सोमवार (Monday) की दोपहर वह अचानक बैरक में बेसुध होकर गिर गया. जेल प्रशासन ने आननफानन में जेल अस्पताल में इलाज कराया. हालत काबू में न आने पर बंदी को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया. जेल सुरक्षा कर्मी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डाक्टर ने प्राइमरी जांच में शिव प्रसाद को ब्राड डेड घोषित कर दिया.

बंदी की मौत की खबर मिलते ही जेल में हड़कंप में मच गया. संदिग्ध हालत में बंदी की मौत पर प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. बंदी की लाश को तहसीलदार मंझनपुर भूपाल सिंह की मौजूदगी में पंचायतनामा भर कर पीएम कार्यवाही के लिए मोर्चरी भेजा गया.

इंस्पेक्टर मंझनपुर संतोष शर्मा ने बताया, बंदी मौत मामले में कानूनी कार्यवाही कराई जा रही है. सैनी थाना पुलिस (Police) के जरिए परिवार को सूचना दी गई है. शव का पीएम परिजनों के आने पर कराया जाएगा.