प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष ने दी वसुंधरा राजे को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं

नरेंद्र मोदी ने दी वसुंधरा राजे को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं

जयपुर (jaipur), 8 मार्च . राजस्थान (Rajasthan) की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को बुधवार (Wednesday) को जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्वीट कर बधाई और शुभकामनाएं दीं. राजे अपना जन्मदिन धौलपुर (Dholpur) निवास पर परिवार के साथ मना रही है. हालांकि इससे पहले वे 4 मार्च को ही चूरु जिले के जगविख्यात सालासर बालाजी धाम में भी अपना जन्मदिन मना चुकी है. मोदी के अलावा राजे को बधाई देने वालों में राज्यपाल कलराज मिश्र, लोकसभा (Lok Sabha) स्पीकर ओम बिरला शामिल रहे वहीं कई राजनीतिक हस्तियों ने भी सोशल मीडिया (Media) के जरिए बधाई और शुभकामनाएं दीं है. राजे ने इसके लिए आभार जताया है.

उधर पूर्व सीएम राजे को बधाई देने के लिए उनके समर्थक भी जयपुर (jaipur) पहुंच रहे हैं. कुछ समर्थक तो पैदल यात्रा करते हुए पहुंचे. जिसमें जोधपुर (Jodhpur) से उपेंद्र सिंह राठौड़ और शोभाग सिंह राठौड़ जोधपुर (Jodhpur) से पैदल जयपुर (jaipur) पहुंचे. उपेंद्र सिंह 1 मार्च को जोधपुर (Jodhpur) से रवाना हुए थे.

वैसे तो वसुंधरा राजे का जन्मदिन 8 मार्च को आता है लेकिन होली के त्योहार के चलते राजे ने अपना जन्मदिन 4 मार्च को चूरु जिले के जगविख्यात सालासर धाम में मनाया था. राजे ने इसी दिन आम और खास सभी से मुलाकात की थी. इस दिन राजे को बधाई देने उनके समर्थक बड़ी संख्या में सालासर पहुंचे थे. सूत्रों की मानें तो राजे के जन्मदिन पर समारोह में 52 से अधिक विधायक और 10 से अधिक सांसदों के राजे को बधाई देने के लिए पहुंचने का दावा किया गया था.

/राजीव