
प्रयागराज, 12 मार्च . शहर के कृष्णानगर शक्ति केंद्र में भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने राष्ट्रपति का अभिभाषण पढ़ा और कहा कि देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर संसद सत्र में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का अभिभाषण देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बहु उपयोगी है. उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे.
रविवार (Sunday) को भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा शहर दक्षिणी विधानसभा के शक्ति केंद्रों पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण जन संगोष्ठी का आयोजन किया गया. महानगर अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र की ओर अपना कदम बढ़ा चुका है और भारत बड़ी तीव्रता के साथ हर क्षेत्र में विकास कर रहा है.
भाजपा मीडिया (Media) प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि शहर दक्षिणी विधानसभा में 28 शक्ति केंद्रों पर संगोष्ठी का और वार्ड नंबर 41 भारद्वाज नगर सहित 10 वर्षों में होली मिलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मनोज मिश्रा, अजय अग्रहरि, रणविजय सिंह, सुशील जैन, उज्जवल जैन, प्रीतम सिंह, दलजीत सिंह, इम्तियाज अली, रेहाना खातून, फैजान अहमद, जीशान अहमद, मुस्तफा टींकी, अभिषेक जैन, बबलू जैन, आरके जैन, नीरज केसरवानी, श्याम निषाद, शत्रुघ्न जायसवाल, लवकुश केसरवानी और वार्ड एवं शक्ति केंद्रों के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
/विद्या कान्त