दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को मौसम में बदलाव संभव

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार (Tuesday)  को मौसम में बदलाव संभव

नई दिल्ली (New Delhi), 12 मार्च . दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार (Tuesday) और बुधवार (Wednesday) को मौसम में बदलाव संभव है. इस दौरान बूंदाबांदी होने से मौसम खुशगवार हो सकता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (रविवार (Sunday)) धूप खिली हुई है. यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने दी.

इस मौसम विज्ञानी के मुताबिक आज सुबह न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 77 प्रतिशत रहा. आज शाम चार बजे तक अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 16 और 17 मार्च को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.