पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेलीः कांस्टेबल से आईपीएस अधिकारी दिखे एक ही रंग में


पुलिस (Police)कर्मियों ने जमकर होली खेलीः कांस्टेबल से आईपीएस अधिकारी दिखे एक ही रंग में
पुलिस (Police)कर्मियों ने जमकर होली खेलीः कांस्टेबल से आईपीएस अधिकारी दिखे एक ही रंग में
पुलिस (Police)कर्मियों ने जमकर होली खेलीः कांस्टेबल से आईपीएस अधिकारी दिखे एक ही रंग में

जयपुर (jaipur), 8 मार्च . जयपुर (jaipur) कमिश्नरेट में चांदपोल स्थित रिजर्व जयपुर (jaipur) पुलिस (Police) लाइन में धुलंडी के अगले दिन बुधवार (Wednesday) को पुलिस (Police)कर्मियों ने जमकर होली खेली. लाइन में होली खेलने के लिए विशेष इंतेजाम किए गए.

रिजर्व पुलिस (Police) लाइन में डीजीपी उमेश मिश्रा, जयपुर (jaipur) कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, एडिशनल कमिश्नर कैलाश विश्नोई, कुंवर राष्ट्रदीप सहित सभी जिलों के डीसीपी मौजूद रहे. पुलिस (Police) अधिकारियों ने इस दौरान कई फिल्मी गीतों पर डांस किया. जयपुर (jaipur) कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को पुलिस (Police)कर्मियों ने हाथों में उठा कर जम कर झुलाया. इसके बाद आनंद श्रीवास्तव ने मैदान में कूद कर जवानों के साथ मुन्नी बदनाम हुई पर जम कर डांस किया. यहां पुलिस (Police) अधिकारी, कांस्टेबल सब एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाते नजर आए. वहीं लोकगीतों व फिल्मी गीतों पर महिला और पुरुष कांस्टेबल के साथ अधिकारी भी ठुमके लगाते दिखे.

होली का रंग पुलिस (Police) कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारियों पर इस कदर चढ़ा कि वह डीजे की धुनों पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाए. पुलिस (Police)कर्मियों की फरमाइश पर पुलिस (Police) अधिकारियों ने फिल्मी गानों पर खूब ठुमके लगाए .इस मौके पर कांस्टेबल से आईपीएस अधिकारी भी डीजे की धुनों पर जमकर थिरके. राजधानी के सभी थानों में पुलिस (Police)कर्मियों ने होली खेली. पुलिस (Police)कर्मियों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर गले लगकर होली की बधाई दी. थानों में पुलिस (Police)कर्मी डीजे की धुनों पर भी जमकर थिरके. गौरतलब है कि जयपुर (jaipur) कमिश्नरेट के थानों में बुधवार (Wednesday) को पुलिस (Police) की नफरी काफी कम हैं. अधिकांश पुलिस (Police)कर्मी होली खेली. केवल एक चौथाई पुलिस (Police) जाब्ता थानों में हैं.