पुलिस की टीमों ने शुआट्स नैनी में की छापेमारी

पुलिस (Police) की टीमों ने शुआट्स नैनी में की छापेमारी

प्रयागराज, 12 मार्च . नैनी स्थित एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी (शुआट्स) में रविवार (Sunday) को फतेहपुर की पुलिस (Police) साक्ष्य संकलन के लिए नैनी थाना पुलिस (Police) की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

बता दें कि, अवैध धर्मांतरण मामले में फतेहपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है, जिसमें शुआट्स कुलपति आर बी लाल उनके भाई डायरेक्टर विनोद बी लाल सहित कई अन्य आरोपी हैं. मुकदमा साक्ष्य संकलन के लिए पुलिस (Police) की टीमें छापेमारी कर रही हैं. इसी के अंतर्गत रविवार (Sunday) को कुलपति प्रो. आरबी लाल के कार्यालय को पुलिस (Police) ने खंगाला, इसके उपरान्त प्रो. आरबी लाल के भाई प्रति कुलपति एसबी लाल और पीआरओ डॉ रमाकांत दुबे के कार्यालय में जांच पड़ताल की गई.

उल्लेखनीय है कि अवैध धर्मांतरण में विदेशी फंडिंग की भी बात सामने आई थी. जानकारी के अनुसार विवेचना अधिकारी के प्रार्थनापत्र पर सीजेएम कोर्ट फतेहपुर ने 15 फरवरी को सर्च ऑपरेशन की इजाजत दी थी. विवेचना अधिकारी का कहना था कि आरोपी साक्ष्य नहीं पेश कर रहे हैं. जिससे साक्ष्य के नष्ट होने की पूरी सम्भावना है. पुलिस (Police) टीम में चार सीओ और कई थाने की पुलिस (Police) फोर्स शामिल है. बता दें कि, इलाहाबाद हाईकोर्ट से भी लाल बंधुओं की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है.

/विद्या कान्त