पुलिस ने ग्वालपाड़ा से गौ तस्करों के चंगुल से 43 मवेशियों को छुड़ाया

पुलिस (Police) ने ग्वालपाड़ा से गौ तस्करों के चंगुल से 43 मवेशियों को छुड़ाया

ग्वालपाड़ा (असम), 12 मार्च . जिले के रंगजुली थाने के दिघलीबाड़ी गांव में पुलिस (Police) ने छापा मारकर तस्करों के चंगुल से 43 मवेशियों को छुड़ाया. रात के अंधेरे में तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस (Police) भागने वालों को तलाश कर रही है.

पुलिस (Police) सूत्रों ने रविवार (Sunday) को बताया है कि रंगजुली थाना पुलिस (Police) को गुप्त सूचना मिली थी कि दिघलीबारी में मवेशियों को तस्करी के लिए तैयार किया जा रहा है. शनिवार (Saturday) रात को ही रंगजुली थाना और शिमलीटोला चौकी पुलिस (Police) बल ने दिघलीबारी में छापा मारकर तस्करों को घेर लिया. पुलिस (Police) बल को देख तस्कर अंधेरे की आड़ में एक कार के जरिए फरार हो गए. पुलिस (Police) ने मौके से 43 मवेशियों को अपने कब्जे में लेकर रंगजुली थाने ले आई. पुलिस (Police) इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

/प्रकाश