
कठुआ, 12 मार्च . आम जनता और पुलिस (Police) के बीच आपसी बेहतर तालमेल के लिए कठुआ पुलिस (Police) ने पुलिस (Police) चौकी रामकोट के नगरोटा गुजरू इलाके में पुलिस (Police) जनसभा का आयोजन किया.
इस बैठक में डीडीसी नारायण दत्त त्रिपाठी, सरपंच दिनेश खजुरिया व बलदेव सिंह, नंबरदार, चौकीदार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भाग लिया. इस अवसर पर क्षेत्र में परिवहन, नशीले पदार्थों के उन्मूलन और अन्य अपराध के बारे में एक विस्तृत चर्चा हुई. एसडीपीओ बिलावर अरविंद कुमार के मार्गदर्शन में एसएचओ थाना बिलावर जतिंदर सिंह ने संजीत सिंह इंचार्ज पीपी रामकोट के साथ मिलकर जनता की बात सुनी और कम से कम समय में उनकी जायज मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया.