

एडीजीपी रहे फिल्ड में, वाहन चालकों को कराया लापरवाही का अहसास
हिसार, 14 मार्च . मंगलवार (Tuesday) को हिसार (Hisar) रेंज के अतिरिक्त पुलिस (Police) महानिदेशक श्रीकांत जाधव के निर्देशों पर रेंज के जिलों में ट्रेफिक नियमों की पालना न करने वाले वाहन चालकों को फूल भेंट करके उनकी लापरवाही का अहसास कराया गया. एडीजीपी ने स्वयं एक घंटे तक पुलिस (Police) टीमों के साथ दोपहिया वाहन पर सवार लापरवाह युवाओं को समझाया. युवाओं ने कहा कि एडीजीपी द्वारा भेट किये फूल हमें आजीवन प्रेरणा देंगे.
एडीजीपी के निर्देशों पर रेंज के सभी जिलों में मंगलवार (Tuesday) को सड़क नियमों बारे जागरुक किया गया व नियमों की पालन ना करने वालों को चालान नही अपितु उन्हें गुलाब के फूल भेंट कर उन्हें नियमों का पालन करने की अपील की गई. हिसार (Hisar) रेंज में सड़कों को सुरक्षित बनाने व लोगों को यातायात नियमों बारे संवेदनशील बनाने के लिए हिसार (Hisar) के फव्वारा चौक पर स्वयं एडीजीपी ने दर्जनों युवाओं से संवाद किया व सभी को गुलाब भेंट कर भविष्य में सड़क नियमों का पालना करने की अपील की. उनके निर्देशन में पूरी रेंज में सडकों को सुरक्षित बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की गई व सभी को अपने वाहन के कागजात पूर्ण करवाने के लिए 10 दिन का समय दिया गया. एडीजीपी का कहना है कि दिये गये समय उपरांत नियमों की पालना ना करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी. सड़क सुरक्षा अभियान को जन आंदोलन बनाया जाएगा. हमारी सङकें सुरक्षित हम सब सुरक्षित, इसमे आमजन को अपने-अपने स्तर पर सहयोग करना होगा. उन्होंने एक जानकारी में बताया कि इस वर्ष हिसार (Hisar) रेंज में पिछले दो माह में अभी तक 205 सड़क दुर्घटनाएं हुई है जिनमे से 69 फैटल दुर्घटनाएं घटित हुई है.
/राजेश्वर