
नई दिल्ली (New Delhi), 09 मार्च . अभिनेता एवं फिल्मकार सतीश कौशिक की मौत को लेकर कई प्रश्न उठने लगे हैं. अभिनेता का बुधवार (Wednesday) रात निधन हो गया था. बताया जा रहा है कि उनकी मौत दिल का दौरान पड़ने की वजह से हुई है, लेकिन उठ रहे सवालों के मद्देनजर दिल्ली पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि शुरुआती जांच में ऐसा कोई भी संदिग्ध तथ्य सामने नहीं आया है.
दिल्ली के बिजवासन स्थित फॉर्म हाउस में कौशिक की होली खेलने के बाद रात में करीब 11 बजे तबीयत खराब हो गई थी. आनन फानन में उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई, लेकिन अस्पताल ले जाने तक इसकी सूचना पुलिस (Police) को नहीं दी गई. अस्पताल का मेमो पढ़ कर पहुंची दिल्ली पुलिस (Police) ने शव कब्जे में लेकर दिल्ली के हरिनगर स्थित दीन दयाल अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया. पुलिस (Police) इस एंगल से भी जांच कर रही है कि अभिनेता कौशिक फार्म हाउस में कब पहुंचे थे.
पुलिस (Police) सूत्रों के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम हो गया है, रिपोर्ट का इंतजार है. इस रिपोर्ट में ही साफ हो पाएगा कि उनकी मौत कैसे हुई है. इस रिपोर्ट में मौत का समय, मौत से पहले उन्होंने क्या खाया या उस समय क्या स्थिति थी, सबकुछ साफ हो जाएगा. पुलिस (Police) के मुताबिक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पुलिस (Police) यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि घटना के वक्त फार्म हाउस में कौन-कौन लोग मौजूद थे.
/ अश्वनी