
नवादा, 13 मार्च .नवादा में होली के दिन हुए एक विवाहित हत्या (Murder) कांड का पुलिस (Police) ने खुलासा करते हुए फरार चल रहेहत्या (Murder) रे पति को सोमवार (Monday) को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दे 08 मार्च 23 को वारसलीगंज थाना क्षेत्र के सौर गांव मे होली के दिन एक विवाहित कीहत्या (Murder) कर उनके ससुराल वालों के द्वारा शव को जला दिया गया था .घटना के बाद घर के सभी सदस्य घर छोड़ कर फरार हो गए थे. विवाहिता के परिजनों के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर घटना में शामिल व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस (Police) छापेमारी में जुट गई थी.
इसी कड़ी में सोमवार (Monday) को मृतिका के पति को शेखपुरा से गिरफ्तार कर लिया है . नवादा के एसपी अमरीश राहुल ने बताया कि पुलिस (Police) ने वैज्ञानिक जांच के माध्यम सेहत्या (Murder) रे का पता लगा लिया है.हत्या (Murder) में संलिप्तता पाए जाने परहत्या (Murder) के शिकार महिला के पति को पुलिस (Police) ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए शेखपुरा से गिरफ्तार कर लिया है .पुलिस (Police) की तत्परता के कारण जल्दही सनसनीखेजहत्या (Murder) कांड का खुलासा कर दिया गया है. मृतिका के परिजनों ने पुलिस (Police) द्वारा किए गए तत्परता पर संतोष जाहिर करते हुए न्यायालय में सजा दिलाने का भी आग्रह किया है. स्पीडी ट्रायल के माध्यम से जल्द ही सजा दिलाने की मांग की गई है.