जांजगीर : चोरी का प्रयास करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो आरोपी गिरफ्तार
दो आरोपी गिरफ्तार
दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा (Korba) / जांजगीर, 12 मार्च . जिले की चांपा पुलिस (Police) ने चोरी का प्रयास करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ताला तोड़ने का समान बरामद किया गया. आरोपित गौतमदास महंत एवं सक्ति सिंह को न्यायिक रिमांड में भेजा गया.

पीड़ित भोले शंकर सेन उम्र 40 वर्ष निवासी शंकर नगर चांपा द्वारा 11 मार्च को थाना चाम्पा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि में अपने घर में सोया था कि रात्रि करीब 02:00 बजे इनके दोस्त उमेन्द्र सिंह राठौर द्वारा फोन कर बताया कि उसके घर में चोर घुसा है. पीड़ित अपने दोस्त साक्षी सिंह के साथ उमेन्द्र सिंह राठौर के घर सिंधी कालोनी बरपाली चौक चाम्पा जाकर देखा तो उसके घर का दरवाजा का कुन्दा आधा टूटा हुआ था.

रविवार (Sunday) को जारी विज्ञप्ति के अनुसार पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपितों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी द्वारा तत्काल घटना की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये रात्रि गस्त में लगे प्र आर अजय चतुर्वेदी आर. दीपक राठौर, भुनेश्वर पटेल एवं डायल 112 के आर. घनश्याम मिरी को आरोपित को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया. जिनके द्वारा आम नागरिकों के सहयोग से चोरी करने के लिए घुसे आरोपित गौतमदास महंत उम्र 27 वर्ष निवासी जवाहरपारा चाम्पा एवं सक्ति सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी जगदल्ला चाम्पा को पकड़कर पूछताछ करने पर घटना कारित करना बताने पर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त औजार टायर लिवर लोहे को बरामद कर आरोपितों को ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर भेजा गया.

/ हरिश तिवारी