होली के दिन पुलिस का एक्शन, 7643 किये चालान


होली के दिन पुलिस (Police) का एक्शन, 7643 किये चालान

नई दिल्ली (New Delhi), 09 मार्च . होली के त्यौहार पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Police) ने होली पर विशेष अभियान चलाया. ट्रैफिक पुलिस (Police) ने बुधवार (Wednesday) सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक जमकर लोगों के चालान काटे.

पुलिस (Police) मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर 2033 ट्रैफिक पुलिस (Police) अधिकारियों के विशेष चेकिंग दल तैनात किए गए थे. दिल्ली यातायात पुलिस (Police), पीसीआर और संबंधित थानों की स्थानीय पुलिस (Police) द्वारा संयुक्त रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ जांच की गई.

दिल्ली यातायात पुलिस (Police) द्वारा कुल 7643 चालान किए गए. जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 559 चालान, दोपहिया पर ट्रिपल राइडिंग के लिए 698, हेलमेट का उपयोग किए बिना सवार/पीछे बैठने वाले सवार के लिए 3410, सीट बेल्ट के बिना ड्राइविंग के लिए 312, टिंटेडग्लास के लिए 215 और अन्य मामलों में 2449 चालान शामिल हैं.

विभिन्न स्थानों पर पुलिस (Police)कर्मियों की उपस्थिति और सख्त यातायात प्रवर्तन के कारण होली के दिन दिल्ली में अब तक होने वाली गंभीर सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है. इस बार होली के दिन केवल पांच दुर्घटना की सूचना मिली है. यह वर्ष 2020 में होली के दिन हुई 09 गंभीर दुर्घटनाओं, 2021 में कुल 05 गंभीर दुर्घटनाओं और वर्ष 2022 में कुल 09 गंभीर दुर्घटनाओं से कम है.