
— मजदूरों का जल्द से जल्द कराएं आधार सीडिंग-पीओ.
बगहा, 14 मार्च .बगहा एक प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में मजदूरों के आधार सीडिंग को लेकर सभी पंचायत रोजगार सेवक के साथ बैठक की गई.जिसमे पीओ ने बताया कि अब तक 91 फीसदी ही मनरेगा मजदूरों का आधार लिंक हुआ है.बता दें कि महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कार्यरत मजदूरों का आधार लिंक अनिवार्य किया जा चुका है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि विभागीय निर्देश के मुताबिक,मनरेगा अंतर्गत सक्रिय मजदूरों के जॉब कार्डधारियों का आधार लिंक कराने का कार्य एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया है.वही पीओ ने बताया कि अगर निर्धारित समय के अंदर अगर आधार सीडिंग में लापरवाही की जाती है और शत प्रतिशत आधार सीडिंग पीआरएस द्वारा पूरी नहीं की जाती है,तो उनके ऊपर विधि सम्मत विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
वही खेत पोखरी का निर्माण वैसे लाभुक जो अपनी इच्छा से लेना चाहते है,वहां मनरेगा द्वारा निर्माण कराया जायेग.मौके पर उमेश पाल,विजय कुमार,संजय कुमार,राम कुमार,प्रेमनाथ पासवान आदि पीआरएस मौजूद रहें.