खिलाड़ियों को मिला प्रमाण पत्र

प्रमाण पत्र के साथ खिलाड़ी

भागलपुर, 12 मार्च . बीते चार से छह मार्च तक बिहार (Bihar) राज्य बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मधुबनी जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा श्रीसबपाहि, पंडौल (मधुबनी) में आयोजित हुई 29वीं बिहार (Bihar) राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप (बालक/बालिका) में नवगछिया पुलिस (Police) जिले के दोनो वर्गों की टीम ने भाग लिया था. जिसमें बालक वर्ग ने तीसरा स्थान हासिल किया था. जबकि बालिका वर्ग की टीम क्वाटर फाईनल में हारकर बाहर हो गई थी.

इस राज्य चैंपियनशिप में शामिल नवगछिया दोनो वर्गों की टीम के खिलाड़ियों के बीच रविवार (Sunday) को बिहपुर के रेलवे (Railway)मैदान पर प्रमाण पत्र वितरित किया. नवगछिया संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार लाल, उपाध्यक्ष शमीम उर्फ मुन्ना, जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज, शिक्षक प्रशांत चौरसिया और राजेश कुमार रवि ने किया. प्रमाण पत्र वितरण समारोह के मौके पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार और अंकित कुमार शर्मा समेत अविनाश कुमार, रवि राहुल, आदित्य राज, मुकुल कुमार, प्रणव व प्रबंधक मो.सैफ अली आदि उपस्थित थे.

/बिजय