
मोतिहारी,13 मार्च . जिले के पिपराकोठी थाना को नया भवन मिलने का रास्ता साफ हो चुका है.मिली जानकारी के अनुसार विभाग से इसे मॉडल थाना भवन बनाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है. उल्लेखनीय है,कि राजमार्ग 28 दिल्ली- गुवाहाटी (Guwahati) व नेपाल को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग पर स्थित यह थाना वर्षो से भवनहीन है.
इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार ने भी कई बार विधानसभा में उठाया चुके है.बताया गया है,कि इस थाना भवन के निर्माण पर 10 करोड़ 61 लाख 48 हजार रूपये खर्च कर मॉडल थाना के रूप में विकसित किया जायेगा.जिसमे 8 एलएस, 20 बेड का बैरेक व फर्नीचर लगाये जायेगे.आदि होंगे. इसका निर्माण बिहार (Bihar) पुलिस (Police) भवन निर्माण निगम पटना (Patna) करेगी. इसके लिए भूमि का आवंटन वर्ष 2022-22 में ही हो चुकी है.