उदयपुर (Udaipur). उदयपुर (Udaipur) क्रिकेट आर्मी द्वारा आयोजित पिंक प्रोफेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम आज ओरिएंटल पैलेस रिसोर्ट में मुख्य अतिथि प्रतिपक्ष नेता उदयपुर (Udaipur) शहर विधायक श्रीमान गुलाब चंद जी कटारिया के कर कमलों द्वारा किया गया.
प्रतियोगिता के आयोजक सचिव यशवंत पालीवाल ने बताया कि उदयपुर (Udaipur) क्रिकेट आर्मी द्वारा पहली बार उदयपुर (Udaipur) के अलग-अलग प्रोफेशन से जुड़े खिलाड़ियों का एक क्रिकेट टूर्नामेंट पिंक प्रोफेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता के नाम से आयोजित किया जा रहा है जिसके सभी मैच पिंक बॉल से खेले जाएंगे. इस प्रतियोगिता में डॉक्टर्स, एडवोकेट, ईपीएफओ कार्यालय, इनकम टैक्स एसोसिएट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, होटल्स, सिविल सर्विसेज, हेल्प वॉरियर्स समेत आठ टीमें अलग-अलग विभाग की भाग ले रही है.
आज आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमान गुलाब चंद कटारिया प्रतिपक्ष नेता अध्यक्ष विनय क्रिकेट क्लब, पारस सिंघवी उपमहापौर, शांतिलाल जी वेलावत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रिद्धिमा शर्मा, डॉक्टर (doctor) राहुल जेल अधीक्षक सेटेलाइट हॉस्पिटल चांदपोल, टूर्नामेंट कमिश्नर मनोज चौधरी द्वारा कॉफी अनावरण कार्यक्रम संपन्न हुआ.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में उदयपुर (Udaipur) क्रिकेट आर्मी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की वहीं समाजसेवी शांतिलाल जी वेलवात ने उदयपुर (Udaipur) शहर के हर क्षेत्र में बच्चों के खेलने के लिए जगह बनाने की बात की. प्रतियोगिता के चेयरमैन डॉक्टर (doctor) प्रकाश जैन ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की. अंत में धन्यवाद की रस्म नितिन जैन ने दी. कार्यक्रम का संचालन सीए पंकज जैन ने किया. कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष शर्मा, पार्षद छोगा लाल भोई, आयकर अधिकारी राजेश बिजावत, अतिरिक्त पी एफ कमिश्नर रवि मीणा सहित सभी टीमों के खिलाड़ी उपस्थित थे.