
कोडरमा, 12 मार्च . कोडरमा थाना अंतर्गत लाराबाद आरपी मोदी स्कूल के समीप रविवार (Sunday) की शाम पिकअप ने सवारियों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना में दो बच्चे समेत सात लोग घायल हो गए, जिन्हें कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार ऑटो तिलैया से बेकोबार की ओर आ रही थी. इस बीच डीजे लदे पिकअप वैन ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दिया. घटना में लोहासिकर निवासी 40 वर्षीय राजेश यादव की मौत हो गई. बेकोबार निवासी 26 वर्षीय मोनिका कुमारी, 26 वर्षीय पार्वती देवी, एक वर्षीय नोनू कुमार, 30 वर्षीय पिंकी देवी, डेढ़ वर्षीय शिवम कुमार, 30 वर्षीय सुशीला देवी व 60 वर्षीय केसिया देवी घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है. कोडरमा पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.