ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ करने की मांग पर जनाक्रोश मार्च

सहरसा-जनाक्रोश मार्च

सहरसा,12 मार्च . बहुप्रतीक्षित बंगाली बाजार रेलवे (Railway)ढाला समपार संख्या 31 पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य आरंभ करवाने की मांग को लेकर रविवार (Sunday) को कोशी युवा संगठन के बैनर तले संगठन के संस्थापक युवा नेता सोहन झा के नेतृत्व में विशाल जनआक्रोश मार्च निकाला गया. ज़न आक्रोश मार्च स्थानीय शंकर चौक से आरंभ होकर महावीर चौक,गांधी पथ, डीबी रॉड होते हुए थाना चौक पर संपन्न हुआ.ज़न आक्रोश मार्च में शामिल युवाओं में काफ़ी आक्रोश दिख रहा था. सभी युवाओं द्वारा ओवरब्रिज निर्माण कार्य आरंभ करो का नारा लगाया जा रहा था.स्थानीय सांसद (Member of parliament) व विधायक के ख़िलाफ़ जमकर नारे बाज़ी भी किया गया.

आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे युवा नेता सोहन झा ने बताया की बंगाली बाज़ार रेलवे (Railway)ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण का सपना लाखों जिलेवासियों का सपना है. पिछले 25 वर्षों से बंगाली बाज़ार ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण होने का इंतज़ार कर रहे हैं. आज जब इतने वर्षों बाद बिहार (Bihar) सरकार द्वारा ओवरब्रिज निर्माण को स्वीकृति मिली और राशि भी आवंटित कर दी गई. लेकिन शहर के चंद पूँजीवादी अपने निजी स्वार्थ में अपने पहुँच और पैसे का इस्तेमाल कर ओवरब्रिज निर्माण को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि बंगाली बाज़ार ढाला पर ओवरब्रिज का बनना अति आवश्यक है.बंगाली बाज़ार ढाला पर ओवरब्रिज के बन जाने से लाखों लोगो को लाभ व सहुलियत होगा. दो भागो में विभक्त शहर एक हो जाएगा. लाखों सहरसा वासियो को इस महा दुःखदाई जाम से निजात मिलेगा.

सोहन झा ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण को सरकार द्वारा स्वीकृति मिल जाने के महीनो बाद भी निर्माण कार्य का आरंभ नहीं होना, हर रोज़ लोगो को जाम से तड़पते देखकर भी ओवरब्रिज निर्माण के प्रति स्थानीय प्रतिनिधियों का मौन रहना किसी गहरी साज़िश की और इशारा कर रहा है.हम युवा अपने सहरसा शहर को सुंदर और जाम मुक्त बनवाने के लिए प्रतिबद्ध है.हम लोग हार नहीं मानेंगे. तब तक संघर्ष जारी रखेंगे जब तक ओवरब्रिज का निर्माण कार्य आरंभ नहीं हो जाता. उन्होंने कहा की अगर जल्द से जल्द ओवरब्रिज निर्माण के लिए ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ नहीं की जाएगी तो हमलोग दिनांक 18 मार्च से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठने के लिए विवश होगे.