
‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ 17वें दिन फरीदाबाद (faridabad) के गांव जवां से शुरू हुई
फरीदाबाद (faridabad) , 14 मार्च . इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव व विधायक अभय सिंह चौटाला की हरियाणा (Haryana) ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ मंगलवार (Tuesday) को 17वें दिन जिला फरीदाबाद (faridabad) के पिरथला हलके के गांव जवां से शुरू हुई. इस दौरान पूरे इलाके में लोगों ने अभय सिंह चौटाला का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
गांव फतेहपुर में अपने संबोधन में अभय सिंह चौटाला ने लोगों को ‘परिवर्तन यात्रा’ शुरू करने का मकसद बताते हुए कहा कि साल 2019 के चुनाव में भाजपा ने 75 पार का नारा दिया था. जनता ने भाजपा को नकार दिया. पर कुछ स्वार्थी लोगों ने भाजपा का साथ देकर सरकार बना दी. भाजपा गठबध्ंान सरकार ने आम जनमानस की समस्याओं को सुनने की बजाय परेशानियां खड़ी की. आज प्रदेश पर 3 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है और हैरानी की बात है कि कहीं भी यह कर्ज का पैसा लगा हुआ दिखाई नहीं देता. अगर कुछ दिखाई देता है तो चारों तरफ सिर्फ भय, भ्रष्टाचार, लूट और घोटाले दिखाई देते हंै. आज 400 वाला सिलैंडर 1200 रुपए का हो गया है. सरकार हर रोज जनता पर मनमाने कानून थोप रही है. प्रदेश के 6 हजार से अधिक सरपंच अपने हकों को लेकर सडक़ों पर है. आज किसान एमएसपी को लेकर आंदोलन कर रहा है. कर्मचारी ओल्ड पैंशन की मांग कर रहे हैं. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के हक छीने जा रहे हैं. प्रदेश में 34.1 प्रतिशत बेरोजगारी दर है और बेरोजगार मायूस है. महंगाई चरम सीमा है. अपराध के मामले में हरियाणा (Haryana) देश का सबसे असुरक्षित राज्य बन गया है.
इसलिए आम जन को मूलभूत सुविधाएं देने और चौ. देवी लाल की नीतियों को प्रदेश में लागू करने के लिए परिवर्तन यात्रा की जरूरत पड़ी. इनेलो नेता ने कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने और 2022 तक किसानों की आय दोगुणी करने का वादा किया था. ऐसा करने की बजाय प्रधानमंत्री ने हठधर्मिता दिखाते हुए तीन काले कानून किसानों पर थोप दिए. 13 महीने तक पंजाब, हरियाणा (Haryana) , राजस्थान, उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के लाखों किसान गर्मी-सर्दी की परवाह किए बगैर अपने खेत, घर व बच्चों को छोडकऱ दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन करते रहे. चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पैट्रोल, डीजल, खाद, रोजमर्रा की वस्तुएं के दाम कई गुणा बढ़ गए हैं.
/मनोज