
मथुरा (Mathura) , 12 मार्च . थाना हाईवे क्षेत्र अंतर्गत घर बुलाकर कोल्डडिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किशोरी से दुराचार करने वाला किसान नेता की तलाश में पुलिस (Police) जुटी हुई है. शनिवार (Saturday) देर शाम पीड़िता के पिता ने थाना हाईवे में तहरीर देकर किसान नेता कामरेड छीतर सिंह पर दुराचार का आरोप लगाया है, पुलिस (Police) ने रविवार (Sunday) धारा 376 और 5/6 के पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है तथा पीड़ित किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया.
इस मामले में पीड़िता के पिता की तहरीर पर रविवार (Sunday) को हाइवे पुलिस (Police) ने धारा 376 और 5/6 के पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज किया है और पीड़ित बालिका का जिला महिला अस्पताल में परीक्षण कराया है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी व्याप्त है.
गौरतलब है कि लंबे समय से किसानों और गरीबों के लिए संघर्ष करते रहे. इस किसान नेता के अल्प समय में ही धनपति बन जाने को लेकर लोगों में चर्चा है.
थाना प्रभारी हाइवे छोटे लाल ने बताया कि तीन माह पूर्व हनुमान नगर के सौ सवा सौ वर्गगज के प्लाट को लेकर पीड़िता के पिता ने आठ लाख रुपये का कर्जा आरोपी किसान नेता से लिया था . इसी की एवज में उसने पीड़िता की बेटी को अपने घर बुलाकर दुष्कर्म का शिकार बनाया .
पुलिस (Police) का कहना है कि पीड़ित ने बताया कि वह उनकी धनराशि वापस करने को भी तैयार था, लेकिन इसके स्थान पर उन्होंने जिस घटना को अंजाम दिया इसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी. पुलिस (Police) इस पूरे मामले में जांच के साथ-साथ आरोपी की तलाश में जुटी है.
दूसरी ओर किसान नेता छीतर सिंह की ओर से कहा गया कि लेन-देन का मामला होने के कारण उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. पीड़ित पर हमारा पैसा बकाया था जिसे मांगने पर इस तरह का षडयंत्र रचा गया है.
/महेश