
हरिद्वार (Haridwar) , 09 मार्च . पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामण्डलेश्वर स्वामी प्रबोधाननंद गिरि महाराज ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर आवाह्न अखाड़ा ने आचार्य पद पर अरुण गिरि के होने जा रहे पट्टाभिषेक पर रोक लगाने की मांग की है. इससे पूर्व स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज प्रधानमंत्री को इस संबंध में पत्र प्रेषित कर अरुण गिरि और अखाड़े के पदाधिकारियों की CBI जांच की मांग कर चुके हैं.
उन्होंने पत्र में लिखा की आवाह्न अखाड़े के सचिव सत्यगिरि व अन्य पदाधिकारियों ने सौदा कर एक अनपढ़ व अपराधिक प्रविृत्त के व्यक्ति का आचार्य पद पर बैठाने का षडयंत्र किया है. इस कारण से अरुण के 11 मार्च को होने वाले पट्टाभिषेक पर सनातन की रक्षा के लिए रोक लगाई जाए.
गौरतलब है कि आवाह्न अखाड़ा द्वारा 11 मार्च को आचार्य महामण्डलेश्वर पद पर अरुण गिरि का पट्टाभिषेक होने जा रहा है. इसको लेकर कई संत आपत्ति जता चुके हैं. संतों का कहना है कि अरुण गिरि अनपढ़ होने के साथ अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है. इसके शंकराचार्य के समकक्ष कहे जाने वाले आचार्य पद पर बैठने से परम्पराओं का ह्रास होगा. स्वामी प्रबोधानंद गिरि का कहना है कि आचार्य पद पर किसी योग्य व्यक्ति का चयन होना चाहिए.
/ रजनीकांत