हर बूथ को डिजिटल व सशक्त बनाकर इतिहास रचेंगे पार्टी कार्यकर्ताः विष्णुदत्त शर्मा

हर बूथ को डिजिटल व सशक्त बनाकर इतिहास रचेंगे पार्टी कार्यकर्ताः विष्णुदत्त शर्मा
हर बूथ को डिजिटल व सशक्त बनाकर इतिहास रचेंगे पार्टी कार्यकर्ताः विष्णुदत्त शर्मा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भोपाल (Bhopal) के दो बूथों पर किया बूथ विस्तारक अभियान-2 का शुभारंभ

भोपाल (Bhopal) , 14 मार्च . मैं सौभाग्यशाली हॅू कि मुझे बूथ क्रमांक 242 के कार्यकर्ताओं के साथ काम करने का अवसर मिला है. यह बूथ पार्टी का ए प्लस ग्रेड का बूथ है. बूथ विस्तारक अभियान-2 कोई सामान्य अभियान नहीं, बल्कि एक बहुआयामी अभियान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एवं मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में गरीबों का जीवन बदलने वाली जो योजनाएं चल रही हैं, उनके हितग्राहियों से बूथ पर मिलना और जो इन योजनाओं से वंचित हैं, उनको लाभ दिलाने का काम हमें करना है. प्रधानमंत्री मोदी जी के विचार हैं कि संगठन की मजबूती का आधार हमारे बूथ के कार्यकर्ता हैं. इस अभियान के अंतर्गत ‘चलो-बूथ-की-ओर’ के ध्येय वाक्य को आत्मसात करते हुए हमारे कर्यकर्ता और 12 हज़ार विस्तारक हर बूथ को डिजिटल व सशक्त बनाकर नया इतिहास रचेंगे.

यह बात पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार (Tuesday) को भोपाल (Bhopal) मध्य विधानसभा के वार्ड क्रमांक 51 के बूथ क्रमांक 242 एवं उत्तर विधानसभा स्थित चौक मंडल के वार्ड 23 के बूथ क्रमांक 62 पर बूथ विस्तारक अभियान-2 का शुभारंभ करते हुए कही. इसके पूर्व उन्होंने भोपाल (Bhopal) के 1100 क्वार्टर स्थित हनुमान मंदिर पहुँचकर बजरंगबली के दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

गरीबों को लाभ दिलाएं, 51 प्रतिशत वोट शेयर के लक्ष्य को पूर्ण करें कार्यकर्ता

शर्मा ने कहा कि 2003 से पहले बीमारू राज्य कहलाने वाला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) आज विकसित राज्य बन गया है. महिला सशक्तिकरण के काम में जुटी हमारी सरकार ने प्रदेश में ‘लाडली बहना योजना’ लाकर इतिहास बनाया है. केन्द्र और प्रदेश सरकार के योजनाओें के कारण आज बेटी बोझ नहीं, बल्कि हमारा अभिमान बन गई हैं. यह महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का ही प्रभाव है कि प्रदेश में अब 1000 बेटों पर 956 बेटियां जन्म ले रही हैं. प्रधानमंत्री जी ने आवास योजना में गरीबों को देकर अपने घर के सपने को पूरा किया है. आयुष्मान भारत आजादी के बाद गरीबों का जीवन बचाने वाला पहला अभियान बन गया है. भाजपा की प्रदेश सरकार ने संबल योजना के माध्यम से गरीबों को संबल दिया.

उन्होंने कहा कि गरीबों का जीवन स्तर उठाना भाजपा का संकल्प है. पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के विचारों पर चलकर आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा दल बनी है. आज देश के 16 राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि आज से शुरू हो रहे अभियान के अंतर्गत समाज के प्रबुद्ध वर्ग, युवाओं और महिलाओं को संगठन से जोड़ने के साथ ही भाजपा सरकार की गरीब हितैषी योजनाओं का लाभ भी पात्र नागरिकों को दिलाने में जुट जाएं, जिससे हमें बूथों पर 51 प्रतिशत वोट प्राप्त करने में मद्द मिलेगी.

प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ की बैठक में महिला कार्यकर्ता कृष्णा बाथम को बनाया पन्ना प्रमुख

बूथ विस्तारक योजना के अंतर्गत विष्णुदत्त शर्मा ने भोपाल (Bhopal) मध्य विधानसभा क्षेत्र के शाहपुरा सी सेक्टर के बूथ क्रमांक 242 पर पहुँचकर बूथ समिति की बैठक को संबोधित किया. बैठक में उन्होंने महिला कार्यकर्ता कृष्णा बाथम को पन्ना प्रमुख बनाया. तत्पश्चात भोपाल (Bhopal) के महाराणा प्रताप मंडल के शक्ति केन्द्र क्रमांक 4 में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. शर्मा ने विस्तारक के रूप में बूथ समिति और पन्ना प्रमुखों से चर्चा की और उन्हें बूथ के 22 करणीय कार्यों के बारे में समझाया. शाहपुरा मंडल में हितग्राही संपर्क अभियान में उपस्थित बहनों पर पुष्पवर्षा कर सम्मानित किया. इसी प्रकार उत्तर भोपाल (Bhopal) विधानसभा के बूथ क्रमांक 62 में भी उन्होंने स्थानीय बूथ समिति के सदस्यों से संवाद किया. संगठन एप्प के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने स्वयं बूथ के सदस्यों व कार्यकर्ताओं का डिजिटल पंजीयन किया.

वार्ड संयोजक के घर किया भोजन, हितग्राहियों से किया संवाद

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने भोपाल (Bhopal) मध्य विधानसभा क्षेत्र के शाहपुरा सी सेक्टर के वार्ड संयोजक सुरेश कोरी के निवास पर भोजन किया और उनके परिजनों से भेंट की. इसके पश्चात प्रदेश अध्यक्ष ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से संपर्क किया. इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी कांतदेव सिंह, म.प्र. इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम के अध्यक्ष शैतान सिंह पाल, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी सहित बूथ के सदस्य, पन्ना प्रमुख, पन्ना समिति के सदस्यों सहित कार्यकर्तागण मौजूद रहे.

/ मयंक