
जम्मू, 13 मार्च . स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने सोमवार (Monday) को ऑल जम्मू (Jammu) पेरेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले इसके अध्यक्ष अमित कपूर के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति के खिलाफ जम्मू (Jammu) के प्रैस कलब के बाहर जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया.
इस विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में एसोसिएशन के सदस्यों और बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारी नई शिक्षा नीति के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. वे बच्चों के साथ दुर्व्यवहार शर्मसार होगी सरकार, बच्चों के साथ नाइंसाफी नहीं सहेगें, नहीं सहेंगे के नारे लगा रहे थे.
इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए अमित कपूर ने कहा कि आदेश को तत्काल से लागू नहीं किया जाये इसके लिए कोई मानदंड अपनाया जाना चाहिए और मौजूदा मानदंड़ों में बदलाव किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए उम्र का मानदंड नर्सरी या प्री नर्सरी से लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो बच्चे यूकेजी या अप्पर केजी पर पढ़ रहे हैं और जिनकी आयु 6 साल से एक दिन या दो या तीन महीने या कुछ दिन कम हैं उनको फ्रस्ट क्लास में दाखिला नहीं दिया जा रहा है इसकी हम निंदा करते हैं और इसका कउ़ा विरोध करते हैं.
उन्होंने कहा कि इससे बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है. उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मांग की है कि वह इस मामले में व्यक्तिगत तौर पर हस्तक्षेप करें और बच्चों के भविष्य में बर्बाद होने से बचाएं. उन्होंने उम्मीद जताई कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा इस मामले में हस्तक्षेप करेगें और इस मसले का कोई हल जरूर निकालेगें क्योंकि जब भी उन्होंने किसी मामले में हस्तक्षेप किया है उसका कोई न कोई हल जरूर निकाला है. उन्होंने कहा कि अगर इस नीति को लागू करना ही है तो इसे प्री नर्सरी स्तर से लागू किया जाये और जो बच्चे इस समय पढ़ रहे हैं उनको इससे छूट दी जाये.
/अमरीक