ओवैसी चार साल बाद सीमांचल के लोगों को बरगलाने आ रहे हैं:पप्पू यादव

पप्पू यादव

पूर्णिया 14 मार्च . पूर्णिया के टाउन हॉल में आज जन अधिकार पार्टी के छात्र (student) का सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें जाप सुप्रीमो पूर्व सांसद (Member of parliament) पप्पू यादव भी पहुंचे थे. इस मौके पर मीडिया (Media) से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि ओवैसी एक बार फिर सीमांचल की धरती पर सीमांचल के लोगों को सेंटीमेंटल रूप से बरगलाने आ रहे हैं .

उन्होंने कहा कि वह किसके लिए काम कर रहे हैं हर व्यक्ति जानता है .चुनाव जीतकर जाने के 4 साल बाद उन्हें एक बार फिर चुनाव के समय सीमांचल याद आई है . उन्होंने कहा कि सीमांचल में ट्रेन के लिए आपने कितने बार सदन में आवाज उठाई. सीमांचल में फैक्ट्री खुले सीमांचल के लोग पलायन कर रहे हैं इसको लेकर आपने कितनी बार आवाज उठाई. सिर्फ सेंटीमेंट को भड़का कर वोट हासिल करना चाहते हैं. पप्पू यादव ने नीतीश कुमार और लालू यादव पर भी सीमांचल के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया .

/नंदकिशोर