देवरिया में ट्रेन के आगे पल्लेदार ने कूद कर दे दी जान दे दी जान

देवरिया में ट्रेन के आगे पल्लेदार ने कूद कर दे दी जान दे दी जान

देवरिया, 08 मार्च . सदर कोतवाली क्षेत्र में ट्रेन के सामने कूद कर पल्लेदार ने जान दे दी . सूचना पर पहुंची जीआरपी देवरिया ने शव की शिनाख्त देर शाम को कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बलिया जिले के उभाव थाना क्षेत्र के खाली देवरिया गांव के रहने वाले रमाशंकर राम (35)पुत्र विश्वनाथ राम एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में पल्लेदारी का काम करता था. वह सदर कोतवाली क्षेत्र के पूरवां चौराहे पर किराए के मकान में परिवार के साथ रहता था. बुधवार (Wednesday) की सुबह वह होली खेलने के लिए घर से निकला था.

शाम को शहर के चिरैया ढाला के समीप ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दिया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी .जीआरपी मौके पर पहुंची और युवक के पास मेरे मोबाइल से उसके परिजनों को फोन कर शव की शिनाख्त किया . जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

/ ज्योति