मेलबर्न . जापान की महिला टेनिस स्टार नाओमी ओसाका ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस के महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. ओसाका ने यहां सीधे सेटों में सीह सु वेई को 6-2, 6-2 से हराया. वेई के खिलाफ यह सेरेना की 19 वीं जीत है.
अब सेमीफाइनल में ओसाका का मुकाबला अमेरिकी खिलाड़ी महिला सेरेना विलियम्स से हो सकता है. ओसाका का अगला मुकाबला सेरेना और दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा. तीसरी वरीयता प्राप्त ओसाका ने सीह के खिलाफ शानदार सर्विस कर अपना दबदबा बनाया. उन्होंने 7 ऐस जमाए और अपनी पहली सर्विस पर केवल 2 अंक खोये. इस दौरान एक बार भी ओसाका की सर्विस नहीं टूटी.