वृंदावन : यमुना में स्नान को आए भाइयों में से एक की डूबने से मौत

फाइल फोटो मृतक का 

मथुरा (Mathura) , 14 मार्च . कस्बा नौहझील के गांव बरौठ से घूमने आए दो युवक मंगलवार (Tuesday) को वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जुगलघाट पर नहाते समय पानी में डूब गए. जिनमें से एक को तो बचा लिया गया लेकिन दूसरे को ढूंढने में काफी देर लगी, जिससे उसकी मौत हो गई.

नौहझील थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरौठ गांव निवासी 18 वर्षीय विष्णु पुत्र कैलाश चंद्र अपने ताऊ के लड़के सुशील व आदर्श के साथ वृंदावन घूमने आया था. मंगलवार (Tuesday) को आदर्श और विष्णु यमुना में स्नान के लिए जुगलघाट पहुंचे और नहाते समय गहरे पानी में डूब गए. जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई. चीखपुकार की आवाज सुनकर दोनों को बचाने के लिए गोताखोर यमुना में कूद गए. काफी प्रयास के बाद आदर्श को सकुशल निकाल लिया गया लेकिन विष्णु को निकालने में काफी देर हो गई. जब उसे निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बताया गया कि तीनों भाइयों के साथ इस घटना के साथ एक भाई सुशील घाट पर खड़ा होकर दोनों भाइयों की सामान की देखभाल कर रहा था. सबसे पहले उसने ही शोर मचाया, जिससे आदर्श को बचाया जा सका. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने पोस्टमार्टम को भेजा है. घटना की जानकारी लगते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. बताते हैं कि युवक उत्तराखंड की किसी प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था.

/महेश