जींद : सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

जींद : सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा घायल

जींद, 12 मार्च . गांव हसनपुरा आरोही मॉडल स्कूल के निकट जींद-असंध मार्ग पर मौजूद गांव के ही दो लोगों को अलेवा की तरफ से आई एक ऑल्टो कार ने टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगने से हसनपुर निवासी लगभग 52 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर तौर से घायल हो गया है. टक्कर लगने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंंचकर मामले की जांच की और मृतक के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया.

जांचकर्ता एएसआई जयबीर सिंह ने बताया कि पुलिस (Police) ने मृतक के ताऊ के लड़के के बयान दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

/ विजेंद्र / सुमन