
कठुआ 09 मार्च . जिला पुलिस (Police) कठुआ ने थाना बसोहली के क्षेत्राधिकार में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर 41 बोतल अवैध शराब बरामद की है.
जानकारी के अनुसार राजिंदर खजुरिया एसएचओ पुलिस (Police) स्टेशन बसोहली के नेतृत्व में एक पुलिस (Police) दल ने अपने अधिकार क्षेत्र बसोहली में नाका चेकिंग ड्यूटी के दौरान एक व्यक्ति मनमोहन सिंह पुत्र अंचल सिंह निवासी प्रेथा नगरोटा को पकड़ा, जो संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था. जांच करने पर उसके कब्जे से कुल 41 बोतल अवैध शराब बरामद की गई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और बरामद अवैध शराब को भी जब्त कर लिया गया है. जिसपर थाना बसोहली में प्राथमिकी संख्या 12/2023 धारा 48 (ए) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.