उत्कर्ष बैंक कर्मचारी से लूट मामले में एक अपराधी गिरफ्तार

उत्कर्ष बैंक (Bank) कर्मचारी से लूट मामले में एक अपराधी गिरफ्तार

दुमका, 9 मार्च . हंसडीहा थाना क्षेत्र के जमजोरी गांव के समीप गत आठ नवम्बर को हथियार लैंस पांच अपराधियों ने उत्कर्ष बैंक (Bank) के कर्मचारी से 39607 रुपये, सहित मोबाइल लूट लिया था. इस मामले में पुलिस (Police) ने नौ जनवरी को तकनीकी सेल की मदद से तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है.

बुधवार (Wednesday) को पुलिस (Police) को गुप्त सूचना मिली थी कि कांड में संलिप्त एक अपराधी मिथुन कुमार अपने घर जामा थाना क्षेत्र के केराबानी गांव आया हुआ है. सूचना मिलने के तुरंत बाद थाना प्रभारी सुगना मुंडा, एसआई उत्तम पासवान, पुलिस (Police) बल के साथ आरोपी के घर दंबिस देकर उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, जिसे गुरुवार (Thursday) को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

इस संदर्भ में थाना प्रभारी सुगना मुंडा ने बताया कि लूट की घटना को पांच अपराधियों ने अंजाम दिया था. पीड़ित उत्कर्ष बैंक (Bank) के पीड़ित कर्मचारी अजय कुमार साह के फर्द बयान पर हंसडीहा थाना अंतर्गत चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जबकि पुलिस (Police) को अनुसंधान के क्रम में एक और अन्य अपराधी की संलिप्तता सामने आई थी. इस घटना में संलिप्त एक फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस (Police) लगातार छापेमारी कर रही है.

/ नीरज