धारदार हथियार के साथ एक आरोपित गिरफ्तार, तीन अन्य फरार

आरोपी

जगदलपुर, 14 मार्च . जिले के थाना कोतवाली अंर्तगत महारानी वार्ड से आपसी विवाद को लेकर गाली गलौच व मारपीट कर लोहे के धारदार हथियार को लहराते हुये धमकी देने वाले पर कार्यवाही करते हुए ओडी उर्फ सुभाष को पुलिस (Police) पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है. प्रकरण के अन्य तीन आरोपित फरार है, जिनका लगातार पता तलाश किया जा रहा है, गिरफ्तारी शीघ्र किये जाने की बात पुलिस (Police) ने कही है.

महारानी वार्ड के प्रार्थिया ममता भारती के घर अंदर घुसकर गाली गलौच कर, हाथ थप्पड़ से मारपीट कर लोहे की धारदार वस्तु लहराते हुये धमकी देने, कि रिपोर्ट पर आरोपितों के विरूद्ध थाना कोतवाली में (धारा 294, 323, 452,506,34 भादवि0 25, 27 आर्म्स एक्ट) का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया. आरोपितों का पता तलाश किया जा रहा था. इस दौरान आरोपित ओडी उर्फ सुभाष को पुलिस (Police) पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.

/ राकेश पांडे