शामलाजी . अरवल्ली जिले के मोडासा शहर में शादी के तीसरे दिन नकदी-जेवर लूटकर दुल्हन भाग गई. मोडासा शहर के सागरवाड़ा निवासी युवक सुमन प्रजापति की शादी शिल्पा उर्फ रिंकल नटवरलाल ठाकुर से अहमदाबाद Ahmedabad के असारवा क्षेत्र स्थित मारूति नंदन चेरिटेबल ट्रस्ट में हुई.
शादी के बाद मोडासा पहुंचने के तीसरे दिन नवविवाहिता 25 हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवर व मोबाइल लूटकर भाग गई. युवक सुमन ने शिल्पा उर्फ रिंकल, पत्नी की मौसी अहमदाबाद Ahmedabad में राणिप निवासी भगी उर्फ गंगा ठाकोर, दहेगाम के लवार गांव निवासी नाथु ठाकोर, वकील विशालसिंह चौहाण व पंडित महाराज के खिलाफ मोडासा टाऊन थाने में केस दर्ज करवाया है.