रंगों के पर्व होली के दूसरे दिन पुलिस कर्मियों ने जमकर थानों में खेली होली

रंग अबीर खेलते हुए:
रंग अबीर खेलते पुलिस (Police) कमिश्नर: फोटो बच्चा गुप्ता
पुलिस (Police) कर्मी रंग अबीर खेलते हुए: फोटो बच्चा गुप्ता
रंग अबीर खेलते पुलिस (Police) कमिश्नर: फोटो बच्चा गुप्ता

-पुलिस (Police) कमिश्नर ने मातहत अफसरों को रंगों से भिगोया,अफसरों ने भी सीपी को लगाया रंग गुलाल

-फिल्मी गीतों पर थिरके पुलिस (Police) कर्मी

वाराणसी (Varanasi) , 09 मार्च . रंगों के पर्व होली के दूसरे दिन गुरूवार को जिले के थानों में पुलिस (Police) कर्मियों ने उल्लासपूर्ण माहौल में जम कर होली खेली. साथियों के साथ अफसरों को भी रंगों से भिगोया. मस्ती में साथियों के साथ कपड़ा फाड़ होली खेली. दो दिन होली और शब ए बारात का पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के बाद पुलिस (Police) लाइंस, शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचल के थानों में जुटे पुलिस (Police) कर्मियों ने होलियाना माहौल में एक-दूसरे को रंगों में भिगोया तो अफसरों को भी रंग-अबीर-गुलाल से पूरी तरह सराबोर कर दिया.

पुलिस (Police) कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने भी आवास पर मातहत अफसरों के साथ रंग गुलाल की होली पूरे उत्साह के साथ खेली. मातहत अफसरों ने भी सीपी को रंग गुलाल लगाया. पुलिस (Police) आयुक्त मुथा अशोक जैन और अपर पुलिस (Police) आयुक्त संतोष कुमार सिंह के साथ ही आईजी रेंज के. सत्यनारायण और एडीजी जोन राम कुमार ने पुलिस (Police) कर्मियों को होली की शुभकामनाएं दी और गुलाल की होली खेली.

चौक थाने में अफसर पुलिस (Police) कर्मियों के साथ ‘ रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ और होली खेलें रघुबीरा जैसे फिल्मी गानों की धुन पर थिरकते नजर आए. इसमें महिला पुलिस (Police) कर्मियों के साथ अफसरों ने भी पूरे उत्साह से भागीदारी की. होली खेलने के बाद दशाश्वमेध एसीपी अवधेश पांडेय ने पुलिस (Police) कर्मियों को होली की शुभकामनाएं दी.

वाराणसी (Varanasi) में महिला हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिस (Police)कर्मियों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी. जिले के थानों में पुलिस (Police) कर्मियों ने कहीं पिचकारी से रंगों में रंगा तो कहीं अबीर गुलाल से साथियों के साथ मिलकर धूम मचाई. शहर और ग्रामीण अंचल के कई थानों में पुलिस (Police) कर्मियों ने कपड़ा फाड़ होली खेली. पुलिस (Police) अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस बार हर्बल रंगों का प्रयोग किया.

/श्रीधर