टोक्यो . आगामी टोक्यो ओलंपिक की मशाल रिले रद्द हो सकती है. पश्चिमी जापान के एक प्रांत के गवर्नर ने टोक्यो ओलंपिक से पहले अपने क्षेत्र में होने वाली ओलंपिक मशाल रिले को रद्द करने के संकेत दिये हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार शिमेन प्रांत के गवर्नर तात्सुया मारुयामा मशाल रिले के दौरान कोविड-19 (Covid-19) को रोकने के उपायों से नाराज बनाये जा रहे हैं. यह मशाल रिले मई में इस प्रांत से होकर गुजरेगी.
गवर्नर ने कहा, ‘‘हम केंद्रीय और टोक्यो मेट्रापोलिटन सरकारों के कोरोना (Corona virus) को रोकने के उपायों से खुश नहीं हैं. ’’ मशाल रिले 25 मार्च को उत्तरपूर्वी जापान में शुरू होगी और उसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों से गुजरकर 23 जुलाई को उद्घाटन समारोह में पहुंचेगी. इस रिले में 10,000 धावकों के भाग लेने की संभावनाएं हैं.