वृद्ध महिला की तालाब में डूबने से मौत

वृद्ध महिला की तालाब में डूबने से मौत

मीरजापुर, 12 मार्च . लालगंज थाना क्षेत्र के पूरा लोकई गांव निवासिनी 70 वर्षीय हिंछराजी देवी की रविवार (Sunday) को दोपहर संदिग्ध परिस्थिति में तालाब में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

तिलांव पुलिस (Police) चौकी अंतर्गत पूरा लोकई गांव निवासी शिवचंद पटेल की पत्नी हिंछराजी देवी दोपहर में किसी कार्य से तालाब की ओर गई थी. संदिग्ध परिस्थितियों में वहतालाब में डूब गई. पुलिस (Police) ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रभारी निरीक्षक लालगंज ज्ञानूप्रिया ने बताया कि परिजन ने तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है.

/गिरजा शंकर

Check Also

प्री और नॉन इंटरलाकिंग के चलते 11 रेलगाड़ियों का रूट प्रभावित

लखनऊ (Lucknow) रेल मंडल में प्री और नॉन इंटरलाकिंग के चलते रेल संचालन में किया …