पुरानी पेंशन बहाली मंच ने गेट मीटिंग कर धरने की बनाई रणनीति

बैठक

21 मार्च को डीएम कार्यालय पर आयोजित करेंगे विशाल धरना

बलिया, 13 मार्च . पुरानी पेंशन योजना बहाली मंच के बैनर तले सोमवार (Monday) को पीडब्लूडी के प्रांगण में गेट मीटिंग हुई. इसमें 21 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री (Chief Minister) को ज्ञापन भेजे जाने को लेकर रणनीति बनाई गई.

गेट मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि अप्रैल 2005 से बंद की गई राज्य कर्मचारियों व शिक्षकों की पुरानी पेंशन की मांग को लेकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन के लिए राज्य कर्मियों, शिक्षकों, अधिकारियों और पेंशनर्स (Nurse) संगठनों के साथ मिलकर बनाए गए पुरानी पेंशन बहाली मंच अब लड़ाई को जीत कर ही दम लेगा. सरकार चाहे जो भी बहाने बनाए हम कर्मचारी शिक्षक अपनी पुरानी पेंशन बहाली के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. यदि सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.

इस अवसर पर प्रमुख वक्ताओं में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जिलाध्यक्ष सत्या सिंह, मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कौशल कुमार उपाध्याय, राजकीय वाहन चालक महासंघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, महामंत्री दशरथ यादव, डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रशांत गुप्ता एवं मंत्री मनीष गुप्ता, सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के पंकज राय, बेसिक हेल्थ वर्कर एसोसिएशन के मंत्री विनोद मिश्रा, दिलीप श्रीवास्तव, हरेन्द्र सिंह, दशरथ यादव, मनीष गुप्ता आदि थे. अध्यक्षता अनिल सिंह व संचालन वेदप्रकाश पाण्डेय ने किया.

/पंकज