
यमुनानगर, 09 मार्च . अम्बाला के सांसद (Member of parliament) रतन लाल कटारिया ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह बिलासपुर (Bilaspur) में गुरुवार (Thursday) को उपमण्ड़ल बिलासपुर (Bilaspur) के अधिकारियों की बैठक ली. सांसद (Member of parliament) ने उपमण्डल में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि उपमंडल बिलासपुर (Bilaspur) क्षेत्र में कौन-कौन से कार्य पूर्ण हो चुके है और कौन से कार्य लम्बित है. उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनके विकास पट्ट/उद्घाटन उनसे करवाये जाएं.
सांसद (Member of parliament) ने अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि जनता की जो भी समस्याएं है उनका समय पर समाधान हो और सरकार की जनहित नीतियों का लाभ पात्र लोगों को मिले. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) (Prime Minister Narendra Modi) तथा मुख्यमंत्री (Chief Minister) मनोहर लाल द्वारा जो कार्य किये गये है, और फ्लैगशिप योजनाएं चलाई जा रही है. वे नीचे तक पहुंचे जिससे कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास का मूलमंत्र सार्थक सिद्ध हो पाए. उन्होंने कहा कि यह वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है और जो उनके विभागों के लक्ष्य है उन्हें पूरा किया या नहीं तथा ग्रांट तो खत्म नहीं हो रही. इसकी भी जानकारी प्राप्त की.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कुशल नेतृत्व में आज प्रति व्यक्ति आय दुगनी हुई है. भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10 वें स्थान से 5 वें स्थान पर आ गई है. देश में 48 करोड़ लोगों के जन-धन खाते खुले है. देश में 80 करोड़ लोगों को राशन दिया जा रहा है. डीबीटी के माध्यम से पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. बैठक में उप मंडल अधिकारी जसपाल सिंह गिल ने सांसद (Member of parliament) रतन लाल कटारिया को विश्वास दिलाया कि बैठक में उनके द्वारा जो भी दिशा-निर्देश दिये गये है कि उनका सभी अधिकारी और कर्मचारी पालना करेगें. विकास कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूरा करवाने के साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में किसी प्रकार की लापरवाही नही होगी .
/अवतार