राज्य के दो सरकारी अस्पतालों के प्रसूति विभाग मिली सराहना


राज्य के दो सरकारी अस्पतालों के प्रसूति विभाग मिली सराहना

कोलकाता (Kolkata) , 08 मार्च . इस बार पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दो सरकारी अस्पतालों को बेहतरीन काम के लिये राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है. उत्तर 24 परगना के बशीरहाट जिला अस्पताल और दक्षिण 24 परगना के बारूईपुर संभागीय अस्पताल के प्रसूति विभाग ने पुरस्कार प्राप्त किया है. ”लक्ष्य” परियोजना के तहत यह पुरस्कार प्रसूति विभाग की गुणवत्ता के आधार पर दी गई है.

लक्ष्य परियोजना देश भर के अस्पतालों के मातृत्व विभागों के बुनियादी ढांचे की जांच करती है. प्रसूति रोगियों के इलाज में कैसे उपाय किए जाते हैं, प्रसूति विभाग साफ है या नहीं, कितने लोग सामान्य तरीके से जन्म देते हैं, सी-सेक्शन की संख्या आदि का आकलन प्रसूति विभाग की गुणवत्ता से किया जाता है. ऐसे में बशीरहाट जिला और बारूईपुर अनुमंडलीय अस्पतालों ने लगभग सभी को पीछे छोड़ते हुए पहली पंक्ति में जगह बनायी है. /भानुप्रिया