
नैनीताल, 13 मार्च . नैनीताल में मौसम परिवर्तन के साथ अब वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में ओपीडी में रोगियों की संख्या बढ़ गई है.
जिला चिकित्सालय में रोजाना आ रहे करीब 500 रोगियों में से 25 से 30 फीसद तक रोगी वायरल बुखार से पीड़ित आ रहे है. इनमें बच्चों की संख्या भी काफी है. इनमें रोजाना 30 से 40 बच्चे भी शामिल हैं.
जिला चिकित्सालय के पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत के हवाले से चिकित्सालय के फिजीशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने बताया कि नैनीताल का खासकर फरवरी, मार्च, अप्रैल में मौसम वायरल बुखार के अनुकूल रहता है. इस मौसम में हर वर्ष ही वायरल बुखार के अधिक मामले आते हैं. इस वर्ष भी मामले बढ़ गए हैं. इस मौसम में सतर्क रहने की आवश्यकता है.
/डॉ. नवीन जोशी