अब हर दिन चलेगी धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस

अब हर दिन चलेगी धनबाद-पटना (Patna) इंटरसिटी एक्सप्रेस

धनबाद, 12 मार्च . धनबाद-पटना (Patna) इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन के फेरों में वृद्धि कर दी गई है. अब यह ट्रेन हर दिन धनबाद से पटना (Patna) और पटना (Patna) से धनबाद का सफर तय करेगी. धनबाद सांसद (Member of parliament) पशुपतिनाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा और डीआरएम कमल किशोर सिन्हा समेत अन्य रेल अधिकारियों ने रविवार (Sunday) को हरी झंडी दिखाकर धनबाद पटना (Patna) इंटरसिटी एक्सप्रेस को धनबाद स्टेशन से रवाना किया.

धनबाद-पटना (Patna) इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13331 और गाड़ी संख्या 13332) पहले सप्ताह में छह दिन ही चलती थी. सांसद (Member of parliament) पीएन सिंह ने कहा कि धनबाद की बीसीसीएल व तमाम कंपनियों में बिहार (Bihar) के लोग काम करते हैं. इस ट्रेन के शुरू होने से शनिवार (Saturday) को धनबाद से चलकर बिहार (Bihar) जा सकते हैं और रविवार (Sunday) की छुट्टी में वह अपना मुख्य काम कर फिर से अपने कार्य पर वापस लौट सकते हैं. डीआरएम ने कहा कि यात्रियों (Passengers) की सुविधाओं के लिए रेलवे (Railway)आगे भी पहल करती रहेगी.

पटना (Patna) और धनबाद में ट्रेन की टाइमिंग

धनबाद-पटना (Patna) इंटरसिटी एक्सप्रेस धनबाद से 08:05 बजे प्रस्थान करेगी 17:30 बजे पटना (Patna) पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 13332 पटना (Patna) से 08:30 बजे प्रस्थान करके 16:40 बजे धनबाद पहुंचेगी.

/वंदना